राजनीति में कदम रखने पर स्मृति ने पहले ही हैरान कर दिया था. और अब एक बार फिर से उन्होंने अपने ट्रांसफॉर्मेशन से सभी को चौंका दिया है.
अभिनेत्री से केंद्रीय मंत्री तक का सफर तय करने वाली स्मृति ईरानी की सोशल मीडिया पर लेटेस्ट तस्वीर खूब वायरल हो रही हैं. टेलीविज़न स्क्रीन की सबसे संस्कारी और प्यारी बहू के रूप से मशहूर हुई स्मृति ईरानी अब एक कुशल केंद्रीय मंत्री हैं स्मृति ईरानी ने अपनी ये तस्वीरें खुद पोस्ट की हैं. तस्वीरें स्मृति के ट्रांसफॉर्मेशन के कारण वायरल हो रही हैं. कोरोना काल में स्मृति ईरानी में काफी बदलाव आ गए हैं इसकी का सोशल मीडिया पर खूब जिक्र हो रहा है. दरअसल, स्मृति की जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें स्मति काफी वेट लूज अंदाज में दिखाई दे रही हैं.
स्मृति ईरानी ने कोरोनावायरस के समय में मास्क पहनने के महत्व के बारे में बताया है. उन्होंने तस्वीरों का एक कोलाज साझा किया, जिसमें वह अपने झुमके, नाक की अंगूठी और बहुत कुछ दिखा रही है. कैप्शन में उन्होंने लिखा कि सभी एक्सेसरीज भूल सकते हैं लेकिन मास्क जरूरी है. उन्होंने लिखा, “#MondayMantra- इयररिंग्स, नोज रिंग पेहनो या न पेहनो मास्क अवश्या पेहनो… क्योंकि अब भी दो गज दूर मास्क है जरूरी है खैर, इस तस्वीर ने सभी को उनकी जॉलाइन और उनके वजन घटाने के बारे में बात करने के लिए मजबूर कर दिया है.