Coronavirus Crisis India: देश में कोरोना के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में आज से कई राज्यों में स्कूल खुलने से बच्चों के लिये चिंता जताई जा रही है. जिन राज्यों में पहले स्कूल खुले थे वहां भी शिक्षकों और बच्चों के कोरोना संक्रमित होने की खबरें आई थीं.
नई दिल्ली: तमाम कोशिशों के बाद भी कोरोना महामारी थमने का नाम नहीं ले रही है. भारत में एक दिन में कोविड (Covid-19) के 41,965 नए केस सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमितों की कुल संख्या 3,28,10,845 हो गई. इसी तरह एक्टिव केस की बात करें तो ये आंकड़ा फिलहाल 3,78,181 पर पहुंच चुका है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण से 460 और मौत होने के बाद कोरोना डेथ टोल 4,39,020 हो गया है.
रफ्तार पकड़ता संक्रमण
बीते मंगलवार को देश में 30,941 नए मामले सामने आने के साथ 350 लोगों की मौत हुई थी. फिलहाल महाराष्ट्र और केरल को देश में कोरोना संक्रमण बढ़ने का कारण माना जा रहा है. पिछले कुछ दिनों के आंकड़ों पर नजर डालें तो देश में पिछले हफ्ते बुधवार को 46164, गुरुवार को 44658, शुक्रवार को 46759, शनिवार को 45083 नए कोरोना केस मिले थे.