सोनी नेटवर्क्स की 52.93 फीसदी हिस्सेदारी

मनोरंजन

नयी दिल्ली। मनोरंजन कंटेंट कंपनी जी एंटरटेंमेंट एंटरप्राइजेज लिमिडेट को सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया में विलय को सैद्धांतिक मंजूरी मिल गयी है। कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि उसके बोर्ड ने सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया में उसके विलय को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है।
इस सौदे के तहत श्री पुनीत गोयनका विलय के बाद बनने वाली कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बने रहेंगे। विलय के बाद बनने वाली कंपनी में सोनी पिक्चर्स के यरधारकों की अधिसंख्यक हिस्सेदारी होगी।

सोनी पिक्चर्स विलय के बाद बनने वाली कंपनी 1. 575 अरब डॉलर का निवेश करेगी। निवेश की गई पूंजी का इस्तेमाल विकास के लिए किया जाएगा। नई कंपनी में जी एंटरटेनमेंट के शेयरधारकों की 47.07 फीसदी और सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स की 52.93 फीसदी हिस्सेदारी रहेगी।