मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान ने अपनी आने वाली फिल्म ‘आदिपुरुष’ की शूटिंग पूरी कर ली है। जानेमाने निर्देशक ओम राउत, दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास और सैफ अली खान को लेकर फिल्म ‘आदिपुरुष’ बना रहे हैं। इस फिल्म की कहानी ‘रामायण’ पर आधारित है, जिसमें प्रभास आदिपुरुष की और सैफ लंकेश की भूमिका में हैं। सैफ ने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है।
ओम राउत ने सोशल मीडिया पर दो फोटोज शेयर की हैं। एक फोटो में खुशी के मूड में सैफ अपने हाथ ऊपर उठाए हैं और ओम राउत ताली बजा रहे हैं। दूसरी फोटो में सैफ केक काट रहे हैं। ओम राउत ने इन फोटोज के कैप्शन में लिखा, “लंकेश ने फिल्म का काम पूरा कर लिया। आपके साथ शूटिंग करने में काफी मजा आया सैफ अली खान।” यह फिल्म 11 अगस्त 2022 को रिलीज होगी।