दमिश्क। सीरिया की राजधानी दमिश्क में सेना के अभियंताओं ने बुधवार को एक विस्फोटक उपकरण को निष्क्रिय कर दिया। यह विस्फोटक उपकरण उसी स्थान पर मिला था, जहां पर आतंकवादियों ने आज सुबह मध्य दमिश्क में स्थित प्रसिद्ध दमरोज होटल के पास सेना की बस को लक्षित कर दो शक्तिशाली उपकरण में विस्फोट किये थे। इस विस्फोट के कारण 14 सैनिकों की मौत हो गयी थी। सूत्रों ने कहा, “सीरियाई सेना ने आतंकवादियों द्वारा मध्य दमिश्क में लगाए गए तीसरे बारूदी सुरंग को निष्क्रिय कर दिया।”