सीएम की सिफ़ारिश पर पुरोहित ने मंत्रियों के विभागों का किया आवंटन

राष्ट्रीय

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की सलाह और सिफ़ारिश पर राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने मंत्रियों को विभागों का आवंटन कर दिया है।मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि मुख्यमंत्री के पास कार्मिक, विजीलेंस, आम प्रशासन, न्याय, कानूनी और वैधानिक मामले, सूचना एवं लोक संपर्क, पर्यावरण, खनन एवं भूविज्ञान, नागरिक उड्डयन, आबकारी, इनवेस्टमेंट प्रोमोशन, आतिथ्य, ऊर्जा एवं पर्यटन और सांस्कृतिक मामलों संबंधी विभाग रहेंगे।
इसके अलावा किसी अन्य मंत्री को आवंटित न हुए विभाग भी मुख्यमंत्री के पास ही रहेंगे। इसी दौरान उप मुख्यमंत्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा के पास गृह मामले, सहकारिता और जेल विभाग रहेंगे, जबकि उप मुख्यमंत्री ओम प्रकाश सोनी को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, रक्षा सेवा कल्याण और स्वतंत्रता सेनानियों के विभाग आवंटित किए गए हैं।
कैबिनेट मंत्री ब्रह्म मोहिन्द्रा को स्थानीय निकाय , संसदीय मामले, मतदान और शिकायत निवारण विभाग आवंटित किए गए हैं तथा श्री मनप्रीत सिंह बादल को वित्त, कराधान, शासन सुधार, योजना और कार्यक्रम क्रियान्वयन के विभागों की जि़म्मेदारी दी गई है। श्री तृप्त राजिन्दर सिंह बाजवा को ग्रामीण विकास एवं पंचायत, पशु पालन, मछली पालन और डेयरी विकास ,अरुणा चौधरी को राजस्व, पुनर्वास और आपदा प्रबंधन की जि़म्मेदारी सौंपी गई है।
श्री सुखबिन्दर सिंह सरकारिया को जल संसाधन और आवास एवं शहरी विकास के विभाग आवंटित हुए हैं और राणा गुरजीत सिंह को तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण, रोजग़ार सृजन और प्रशिक्षण, बाग़बानी और मृदा एवं जल संरक्षण विभागों की जि़म्मेदारी सौंपी गई है। श्रीमती रजि़या सुल्ताना को जल आपूर्ति एवं स्वच्छता, सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास और प्रिटिंग और स्टेशनरी , श्री विजय इंदर सिंगला को लोक निर्माण और प्रशासनिक सुधार का जि़म्मा सौंपा गया है।
श्री भारत भूषण आशु को खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों का विभाग आवंटित किया गया है। श्री रणदीप सिंह नाभा को कृषि और किसान कल्याण और खाद्य प्रसंस्करण का जि़म्मा सौंपा गया है, जबकि डॉ. राज कुमार वेरका को सामाजिक न्याय, सशक्तिकरण और अल्पसंख्यक, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत और चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान के विभाग आवंटित किए गए हैं।
श्री संगत सिंह गिलजि़यां को वन, वन्य जीव और श्रम का जि़म्मा सौंपा गया है। परगट सिंह को स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, खेल और युवा मामले और एन.आर. आई. मामलों के विभाग आवंटित किए गए हैं। अमरिन्दर सिंह राजा वडि़ंग को परिवहन और गुरकीरत सिंह कोटली को उद्योग एवं वाणिज्य, सूचना प्रौद्यौगिकी और विज्ञान एवं प्रौद्यौगिकी की जि़म्मेदारी सौंपी गई है।