सिटी बस में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित

टॉप -न्यूज़

सूरत। गुजरात में सूरत शहर के उमरा क्षेत्र में एक सिटी बस में शुक्रवार को अचानक आग लग गयी जिससे बस में बैठे यात्रियों में अफरातफरी मच गई लेकिन सभी यात्रियों को सुरक्षित बस से उतार लिया गया। पुलिस ने बताया कि घोडदोड रोड़ पर रंगीला पार्क के सामने सिटी बस में आज अपराह्न आग लग गयी। सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियों के साथ दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए।
दमकल कर्मियों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक बस जलकर खाक हो गयी। इस दौरान बस सवार सभी लोगों को सुरक्षित बस से बाहर निकाल लिया गया। इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। यह आभवा गांव से स्टेशन रूट की बस थी। पुलिस ने मामला दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।