सहकारिता क्षेत्र का आधुनिकीकरण होगा: देवेन्द्र

राष्ट्रीय

नयी दिल्ली। सहकारिता सचिव देवेन्द्र कुमार सिंह ने आज कहा कि इस क्षेत्र के कामकाज में पारदर्शिता अौर कार्यप्रणाली में तेजी लाने के लिए इससे सम्बद्ध मानव संसाधन को प्रशिक्षण दिया जायेगा।
श्री सिंह ने राष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि व्यवसाय और कामकाज को सरल बनाना उनकी प्राथमिकता है । पैक्स को सबसे अधिक मजबूत बनाया जायेगा जिससे ग्रामीण स्तर पर लोगों को सहकारिता का अधिक से अधिक लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि सहकारिता कर्मचारियों को जल्दी ही प्रशिक्षित किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि सहकार से समृद्धि ग्रामीण क्षेत्र के विकास की जरुरत है जिसको ध्यान में रखकर सरकार ने पहली बार स्वतंत्र सहकारिता मंत्रालय बनाया है। यह विभिन्न विभागों से समन्वय कर व्यवसाय को नई ऊंचाइयों तक ले जायेगा । विश्व में भारतीय उत्पाद अपनी पहचान बनाये यह व्यवस्था की जायेगी।