सम्भल जिले में 3 नए थाने स्थापित करने के निर्देश: अवस्थी

लखनऊ न्यूज़

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने शांति व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के साथ अपराधों पर और अधिक प्रभावी तरीके से अंकुश लगाये जाने व महिलाओं काे सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से संम्भल जिले में नये थाने स्थापित करने के निर्देश दिये है।
गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार ने सम्भल के तहसील व थाना गुन्नौर के तहत एक नवीन थाना जुनावई तथा असमौली इलाके के तहत ग्राम ऐचोडा कम्बोह में नया थाना ऐचोडा कम्बोह एवं बहजोई इलाके के ग्राम मुजाहिदपुर में स्थित कैलादेवी क्षेत्र में नवीन थाना कैलादेवी की स्थापना के संबंध में आवश्यक कार्यवाही प्राथमिकता से सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये है।
उन्होंने बताया कि इन तीनों नये थानों में जनशक्ति/पदों के सृजन आदि के संबंध में निर्देश अलग से जारी किये जायेगें। इन नीवन पुलिस थानों के बनने से अधिक से अधिक आबादी की पुलिसिंग व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरूस्त व सुदृढ़ बनाया जा सकेगा।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्भल जिले की तहसील व थाना गुन्नौर के तहत नया थाना जुनावई तथा असमौली के तहत ग्राम ऐचोडा कम्बोह में नवीन पुलिस थाना ऐचोडा कम्बोह एवं थाना बहजोई के तहत ग्राम मुजाहिदपुर में स्थित कैलादेवी क्षेत्र में नवीन पुलिस थाना कैलादेवी बनाये जाने के निर्देश दिये थे। इसी निर्णय के तहत सम्भल जिले में तीन नये पुलिस थाने स्थापित किए जा रहे हैं।