संयुक्त ईरान-रूस सैन्य आयोग की होगी बैठक

अंतर्राष्ट्रीय

मास्को। एक संयुक्त ईरान-रूस सैन्य आयोग तीन महीने में तेहरान में बैठक करेगा। ईरानी जनरल स्टाफ चीफ मेजर जनरल मोहम्मद बघेरी ने यह जानकारी दी। मेजर जनरल मोहम्मद बघेरी रविवार को मास्को पहुंचे। उन्होंने सोमवार को कहा कि रूस के साथ ईरान लड़ाकू विमानों और हेलीकॉप्टरों की खरीद पर बातचीत कर रहा है।

आईआरएनए समाचार एजेंसी ने मेजर जनरल बघेरी के हवाले से कहा, “एक संयुक्त ईरानी-रूसी सैन्य आयोग तीन महीने में तेहरान में बैठक करेगा। आयोग दोनों देशों के बीच रक्षा, सुरक्षा, सैन्य प्रशिक्षण और अन्य मुद्दों में सहयोग को लेकर चर्चा करेगा।” रूस ईरान का रणनीतिक सहयोगी है। दोनों देशों के बीच विस्तृत व्यापार, आर्थिक, सैन्य और राजनीतिक सहयोग रहा है।