शेर को घायल कर सकते, लेकिन गीदड़ कभी राज नहीं कर सकता: अभय

टॉप -न्यूज़

चंडीगढ़। इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) नेता व ऐलनाबाद के नवनिर्वाचित विधायक अभय सिंह चौटाला ने आज कहा कि शेर को घायल किया जा सकता है लेकिन गीदड़ कभी राज नहीं कर सकते। श्री चौटाला विधायक पद की शपथ लेने ट्रैक्टर पर विधानसभा पहुंचे। बाद में उन्होंने विधानसभा में प्रेस वार्ता उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के उनसे इस्तीफा मांगने के बारे में पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा कि वह इसका जवाब पहले ही दे चुके हैं कि शेर को घायल जरूर किया जा सकता है लेकिन गीदड़ कभी राज नहीं कर सकते।

उन्होंने कहा, “पिछली बार जननायक जनता पार्टी के नेताओं ने कहा था कि उन्होंने ऐलनाबाद में प्रचार नहीं किया इसलिए मैं जीत गया। इस बार तो श्री अजय चौटाला और दोनों भाई (दुष्यंत व दिग्विजय) भी रात के दो-दो बजे तक प्रचार कर रहे थे लेकिन मैं फिर से जीतकर आ गया।” इनेलोे नेता ने आरोप लगाया कि उपचुनाव में भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार ने सारी सीमाएं लांघ दीं। चुनाव आयोग भी किसी रीढ़विहीन व्यक्ति की तरह काम कर रहा था। चुनाव आयोग से 15 शिकायतें प्रमाणों के साथ की गईं लेकिन आयोग ने कार्रवाई करना तो दूर ये भी नहीं बताया कि उन शिकायतों का स्टेटस क्या है?

उन्होंने यह आरोप दोहराया कि उपचुनाव में पैसे भी बांटे गये और सुरक्षा के नाम पर अर्धसैनिक बलों-पुलिस की तैनाती, भाजपा नेताओं के साथ हमेशा 20 से 30 अर्धसैनिक बलों की गाड़ियों से ऐसा माहौल बनाया गया जैसे कश्मीर में चुनाव हो रहा हो। श्री चौटाला ने आरोेप लगाया कि भाजपा अकेले चुनाव नहीं लड़ रही थी बल्कि उसके साथ जजपा, हरियाणा लोकहित पार्टी और कांग्रेस भी थी। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रचार के दौरान मंच से कहा कि गोपाल कांडा (भाजपा प्रत्याशी) उनका मित्र व पुराना साथी है। यह गोविंड कांडा को वोट देने की परोक्ष अपील थी।