मुंबई विदेशी बाजारों के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर हुई बिकवाली से शेयर बाजार की तेज रफ्तार पर आज ब्रेक लग गया तथा सेंसेक्स 0.03 प्रतिशत निफ्टी 0.09 प्रतिशत गिरकर लगभग सपाट बंद हुए।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 17.43 अंक टूटकर पिछले सत्र के 58296.91 अंक की रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसलते हुए 58,279.48 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 15.70 अंक गिरकर 17362.10 पर लगभग सपाट बंद हुआ।
दिग्गज कंपनियों की तरह छोटो और मझौली कंपनियों में भी बिकवाली हुई। इसके दबाव में बीएसई का मिडकैप 0.23 प्रतिशत उतरकर 24,368.83 अंक और स्मॉलकैप 0.42 लुढ़ककर 27,350.03 अंक पर रहा।
बीएसई में कुल 3318 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1844 गिरावट पर जबकि 1333 बढ़त में रहे। हालांकि इस दौरान 141 कंपनियोें के शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।