भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में मंत्रालय के एक कर्मचारी के सड़क दुर्घटना में असमय निधन पर शोक संवेदना व्यक्त किया है। श्री चौहान ने ट्वीट किया कि भोपाल में सुभाष फाटक के समीप कल हुए हादसे में मंत्रालय के कर्मचारी राजेश कुमार पाल के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को गहन दुःख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करते हैं।