शिवराज ने नानालाल के निधन पर जताया शोक

मध्यप्रदेश

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व विधायक नानालाल पाटीदार के निधन पर दुख व्यक्त किया है। श्री चौहान ने कहा कि जनसंघ से लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तक जनसेवा के लिए सतत समर्पित हमारे वरिष्ठ नेता सुवासरा सीतामऊ मंदसौर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक श्री नानालाल पाटीदार के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। श्री पाटीदार के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं।

श्री चौहान ने कहा कि श्री पाटीदार का जीवन गरीब कल्याण, कमजोर वर्ग के उत्थान का अभूतपूर्व अध्याय है। उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर अपने श्री चरणों में स्थान दें। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।