शिवपुरी में रुक-रुककर हल्की वर्षा

मध्यप्रदेश

शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में दो दिनों हो रही हल्की वर्षा के बीच आज भी सुबह से हल्की वर्षा हो रही है। मौसम विभाग के सूत्रों ने बताया कि शिवपुरी जिले में पिछले दो दिनों से रुक-रुक कर वर्षा हो रही है। आज सुबह से कई स्थानों पर हल्की वर्षा हुई। इससे तापमान में गिरावट आने के साथ ही ठंडक बढ़ी है। शिवपुरी जिले में सुबह से आसमान में घटा छाये हुये है।

न्यूतम तापमान करीब 14 डिग्री सेल्सियस है। विभाग ने संभावना जाहिर की है कि मौसम का रुख अभी एक दो दिन तक ऐसा रह सकता है।