हाजीपुर। बिहार में वैशाली जिले के नगर थाना क्षेत्र से उत्पाद विभाग ने 840 कार्टन विदेशी शराब बरामद की। उत्पाद अधीक्षक विजय शेखर दुबे ने बुधवार को यहां बताया कि सूचना मिली थी कि तस्कर शराब की खेप लेकर आ रहे हैं। इसी आधार पर मंगलवार की देर रात उत्पाद विभाग ने जरूआ मुहल्ला के निकट घेराबंदी की। इस दौरान उत्पाद विभाग की टीम को देखते ही ट्रक पर सवार लोग अंधेरा का लाभ उठाकर फरार हो गये। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि ट्रक की तलाशी के दौरान झारखंड निर्मित 840 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गयी है।
बरामद शराब की कीमत करीब 50 लाख रूपये है। मामले की छानबीन की जा रही है।