वैभव और वास्तविक सुकून के अंतर्द्वंद्व को प्रदर्शित करती लघु फिल्म

मनोरंजन

भोपाल। शहर के रंगकर्मियों ने दौलत की चकाचौंध और एक सामान्य परिवार के वास्तविक सुकून के बीच के द्वंद्व को एक लघु फिल्म के जरिए प्रदर्शित किया है। रंगकर्मी और निर्देशक ओ पी आसुदानी ने ”जिंदगी डॉट कॉम” के नाम से एक लघु फिल्म का निर्माण किया है। क्षेत्रीय कलाकारों की मदद से निर्मित इस लघु फिल्म में यह दर्शाने का प्रयास किया गया है कि एक सामान्य और साधारण गरीब परिवार संतोष और संयम के जरिए वास्तविक सुकून का अनुभव ले सकता है।

इसके अलावा वह दौलत की चकाचौंध में लिप्त ऐसे परिवार को भी राह दिखाता है, जो पर्याप्त धन होने के बावजूद सुकून और शांति की तलाश में रहता है। ओ पी आसुदानी के मुताबिक इस लघु फिल्म में उनके स्वयं के अलावा सरिता खियानी, पिंकी और मोनाली मित्रा ने अभिनय के जरिए चरित्रों को जीवंत किया है।