नयी दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 14 हजार से अधिक मामले दर्ज किये गये हैं। इस बीच देश में शुक्रवार को 56 लाख 91 हजार 175 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये और अब तक एक अरब पांच करोड़ से अधिक कोविड टीके लग चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 14,313 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 42 लाख 30 हजार 663 हो गया है।
इस दौरान 13 हजार 543 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,36,09,059 हो गयी है। सक्रिय मामले 221 बढ़कर एक लाख 64 हजार 382 हो गये हैं। इसी अवधि में 549 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 56 हजार 322 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 0.47 फीसदी, रिकवरी दर 98.19 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है। सक्रिय मामलों में केरल अभी देश में पहले स्थान पर है। राज्य में पिछले 24 घंटों में 603 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी संख्या अब 79331 हो गयी है।
वहीं 6648 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 4843576 हो गयी है। इसी अवधि में 471 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 31156 हो गयी है। महाराष्ट्र में सक्रिय मामले घटकर 22084 रह गये हैं जबकि 36 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 140170 हो गयी है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 1584 बढ़कर 6447038 हो गयी है।