वेनेजुएला में 1 नवंबर से दो महीने के लिए हटेगा कोविड प्रतिबंध

अंतर्राष्ट्रीय

काराकास। वेनेजुएला में एक नवंबर से कोरोना संक्रमण संबंधी प्रतिबंध दो महीनों के लिए हटा लिए जाएंगे और इस दौरान सभी व्यवसायों तथा संस्थानों को संचालन की अनुमति दे दी जाएगी। राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने इसकी घोषणा की है। श्री मादुरो ने मंगलवार को टेलीविजन में अपने एक संबोधन में कहा,”अगले सोमवार यानि एक नवंबर से दिसंबर तक प्रतिबंधों में छूट दी जाएगी।” उनके इस संबोधन का प्रसारण बाद में उनके सोशल मीडिया नेटवर्क पर भी किया गया।

राष्ट्रपति ने इस दौरान लोगों से सावधानी और स्वच्छता मानकों का भली-भांति पालन करने और कोरोना के खिलाफ वैक्सीन लगवाने की अपील की। यहां मार्च, 2020 में महामारी की शुरुआत होने के बाद से वेनेजुएला में 7+7 प्लान को लागू किया गया था, जिसके तहत एक हफ्ते सख्त क्वॉरंटाइन के नियमों का पालन करना होता है और फिर इसके अगले हफ्ते में प्रतिबंधों में ढील दी जाती है और आर्थिक गतिविधियां शुरू की जाती हैं। अब तक यहां कोरोना संक्रमण के 400,000 से कुछ अधिक मामले दर्ज किए जा चुके हैं, जिनमें 4,822 मौतें भी शामिल हैं।