नयी दिल्ली। विदेश मंत्रालय ने संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय राजदूत पवन कपूर को रूस का राजदूत नियुक्त किया है। मंत्रालय की ओर से सोमवार को बयान के मुताबिक श्री कपूर श्री डी बाला वेंकटेश शर्मा का स्थान लेंगे जो सेवानिवृत हो गये हैं। इसी प्रकार मालदीव में भारतीय उच्चायुक्त संजय सुधीर को संयुक्त अरब अमीरात में अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है।
वहीं वर्तमान में इंडियन कौंसिल फॉर कल्चरल रिलेशंस के महानिदेशक दिनेश के पटनायक को स्पेन में भारत के राजदूत होंगे।