जयपुर। उपराष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडू ने जैसलमेर एवं जोधपुर प्रवास के बाद आज प्रातः जोधपुर से वायुसेना के विशेष विमान से नई दिल्ली के लिए रवाना हुए। श्री नायडू एवं उनकी पत्नी ऊषा नायडू को राज्यपाल कलराज मिश्र ने जोधपुर हवाई अड्डे पर बुके एवं स्मृति चिह्न भेंट कर उन्हें भावभीनी विदाई दी।
उपराष्ट्रपति को ऊर्जा एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी डी कल्ला ने उनके दौरे की तस्वीरों का एलबम भी भेंट किया। उपराष्ट्रपति की विदाई के पश्चात श्री मिश्र जोधपुर से राजकीय विमान से रवाना होकर दोपहर जयपुर पहुंचे। राज्यपाल की रवानगी से पहले डॉ. कल्ला ने उन्हें स्मृति चिह्न भेंट किया।