मुंबई। ड्रग भंडाफोड़ मामले में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता और राज्य के मंत्री नवाब मलिक की ओर से अपने पति के खिलाफ लगाए गए आरोपों के बीच, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को एक भावनात्मक पत्र लिखा है। श्रीमती रेडकर ने श्री ठाकरे से उन्हें और उनके परिवार को इस सभी ड्रग प्रकरण से बचाने का आग्रह किया।
मराठी में लिखे इस पत्र में कहा गया है कि यािव सेना के शासन काल में एक नारी की इज्जत दांव पर लगी हुई है। श्री नवाब मलिक और अन्य का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि लोग सोशल मीडिया में उनके और उनके परिवार के बारे में हर तरह की बातें कह रहे हैं जिससे उनके परिवार के सदस्यों की छवि खराब होती है और उनके परिवार का मजाक उड़ाया जाता है। श्रीमती क्रांति ने कहा कि वह एक कलाकार हैं और राजनेता नहीं हैं, न ही वह राजनीति में आना चाहती हैं लेकिन दिन शुरू होते ही उनका और उनके परिवार का अपमान होता है।
अगर शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे आज जीवित होते, तो वह कभी भी महिला की गरिमा को खराब नहीं होने देते। गौरतलब है कि समीर वानखेड़े मुंबई क्रूज शिप ड्रग मामले के जांच अधिकारी थे और इस मामले में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को भी गिरफ्तार किया था। पर दो अक्टूबर को हुई छापेमारी के बाद से ही श्री मलिक एनसीबी के जोनल डायरेक्टर पर तरह-तरह के आरोप लगाते रहे हैं।