वसीम रिज़वी को बचा रही है सरकार – मौलाना कल्बे जवाद

उत्तर प्रदेश टॉप -न्यूज़ लखनऊ न्यूज़

लखनऊ! लम्बे समय से शिया वक़्फ़ बोर्ड मे चल रहे भ्रष्टाराचारो के खिलाफ आवाज़ उठाते हुए आज फिर वरिष्ठ शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद ने अपने लखनऊ स्तिथ आवास पर मीडिया से बात करते हुए कहा की सरकार वसीम रिज़वी के सारे भ्रष्ट्रचारो को जानते हुए भी उसका साथ दे रही है जब की सारे सुबूत उसके खिलाफ है फिर भी सरकार उसके अपराधों पर पर्दा डाल रही है.

मौलाना ने बताया की जब पुरे देश के उल्लेमाओ ने उसको इस्लाम से ख़ारिज कर दिया और हमारे मराजाओं ने भी कहा है की इस तरह कोई भी व्यक्ति किसी भी इस्लामिक संस्था का सदस्य नहीं बन सकता पर वसीम फिर भी वक़्फ़ बोर्ड का सदस्य बन गया जब की वक़्फ़ मुतावालियों ने हालफनामा दे कर साफ कर दिया की उन लोगो ने वसीम को वोट नहीं दिया फिर भी वो चुनाव जीत गया इस से साफ है की वक़्फ़ चुनाव मे घपला हुआ है मै शिया वक़्फ़ बोर्ड के दुबारा चुनाव की मांग करता हु और सरकार से ये भी मांग करता हु की सरकार जल्द से जल्द वसीम रिज़वी को गिरफ्तार करें ताकि शिया वक़्फ़ बोर्ड को बचाया जा सके .