फरीदकोट। पंजाब के जालंधर, होशियारपुर और लुधियाना में लूट के कई मामलों में आरोपी दो विचाराधीन कैदी मुकेरियां अदालत से फरीदकोट सेंट्रल जेल ले जाते समय कल फरार हो गये। पुलिस अधीक्षक बाल कृष्ण सिंगला ने बताया कि मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कानपुर के निवासी अब्दुल्ला और सलीम को पुलिस सुनवाई के लिए मुकेरियां अदालत ले गई थी और जब वापस उन्हें जेल ले जाया जा रहा था तो वह फरार हो गये।
फरीदकोट जेल अधीक्षक ने बताया कि उन्होंने दोनों कैदियों को अदालती सुनवाई के लिए गुरुवार को पुलिस के हवाले किया था, लेकिन वह लौटे ही नहीं और पुलिस ने अब तक कोई सूचना भी नहीं दी है।