नयी दिल्ली। वॉटर प्यूरीफायर,उत्पाद एयर कंडीशनर और इनोवेटिव स्लीप एवं वेलनेस सॉल्यूशंस के निर्माता लिवप्योर ने नये उत्पाद लाँच किये हैं। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि ग्राहकों के जीवन को आसान बनाने और उसमें बड़े बदलाव लाने के लिए ब्रांड ने तकनीक-समर्थित समाधान के तौर पर एसी से लेकर वॉटर प्यूरीफायर तक कई स्मार्ट होम अप्लायंसेस पेश किए गये हैं।
नए उत्पादों के अनावरण पर लिवप्योर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रीतेश तलवार ने कहा, “लिवप्योर में हमारा मानना है कि हमारे ग्राहक पहले के मुकाबले अधिक समय घर पर बिता रहे हैं। उनकी जरूरते भी बढ़ी हैं और इसी को ध्यान में रखते हुए हमने सुपर-स्मार्ट प्रौद्योगिकी से समर्थित नए घरेलू उपकरण पेश किए हैं। ये घर पर ठंडे, आरामदायक दिनों का आनंद देने से गर्म पीने के पानी तक रोजमर्रा की गतिविधियों को आसान बनाएंगे। हमें विश्वास है कि ये उत्पाद हमारे ग्राहकों की जीवन शैली को बेहतर बनाएंगे और उनके जीवन को सुविधाजनक बनाएंगे।”