‘लाडली लक्ष्मी उत्सव’ में आज लाडलियों को करेंगे संबोधित: शिवराज

मध्यप्रदेश

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज राज्य स्तरीय लाड़ली लक्ष्मी उत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लाड़लियों को संबोधित करेंगे तथा लाडलियों की छात्रवृत्ति का अानलाइन अंतरण करेंगे। आधिकारिक जानकारी के अनुसार राजधानी के मिंटो हाल में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में लगभग 40 लाख लाड़ली लक्ष्मी और बेटियों को वर्चुअली जोड़ा जायेगा।

प्रदेश की प्रत्येक आंगनबाड़ी एवं पंचायत भवनों में वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित होगा और बालिकाएं जुड़ेंगी। कार्यक्रम को वेबकास्ट लिंक दूरदर्शन, आकाशवाणी, जनसंपर्क के ट्विटर, फेसबुक पर लाइव तथा महिला बाल विकास विभाग के सभी सोशल मीडिया और यूट्यूब पर प्रसारित किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री प्रदेश की 21 हजार 550 लाड़लियों को 5 करोड़ 99 लाख की छात्रवृत्ति का आनलाइन अंतरण करेंगे।