बुखारेस्ट। रोमानिया में काला सागर शहर कॉन्स्टेंटा स्थित एक अस्पताल के आईसीयू में शुक्रवार को आग लग जाने से नौ कोरोना मरीजों की मौत हो गयी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में यह जानकारी दी। बयान में कहा गया कि अस्पताल के सैनिटरी यूनिट में 113 लोग भर्ती थे, जिनमें से 10 मरीजों को आईसीयू में रखा गया था। आईसीयू में आज सुबह आग लग जाने से नौ मरीजों की मौत हो गयी। शेष मरीजों को बाहर निकाल लिया गया है।
अंतरिम स्वास्थ्य मंत्री अत्तिला सेस्के ने कहा कि आग लगने के कई संभावित कारण हो सकते हैं । बुनियादी ढांचे में गडबड़ी , उपकरणों में अधिभार अथवा मानवीय चूक भी इसकी वजह हो सकती है। घटना के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा रहा है। पिछले वर्ष नवम्बर में रोमानिया के अस्पतालों में आग लगने की यह तीसरी घटना है।