शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी के अनुविभागीय मुख्यालय पिछोर में एक मुनीम से किसी अज्ञात आरोपी ने आंखों में मिर्ची झोंक कर वसूली के रुपयों से भरा बैग छीन लिया और मौके से भाग निकला। बैग में लगभग एक लाख रुपए होना बताया गया है। पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि दतिया के एक मनिहारी के थोक व्यापारी का मुनीम जमुना प्रजापति कल पिछोर क्षेत्र में वसूली करने आया था। जब वह पिछोर की नई बस्ती में दुकानदारों से वसूली करके वापस आ रहा था। तभी शाम को हनुमान बाग कॉलोनी के पास एक व्यक्ति ने उसकी आंखों में मिर्ची झोंक दी और उसका बैग छीन कर भाग गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।