रुपया 54 पैसे टूटा

व्यापार

मुंबई। कच्चे तेल में जारी उबाल से महंगाई बढ़ने और ब्याज दरों में बढ़ोतरी होने की आशंका से दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में आई तेजी से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 54 पैसे लुढ़कर 74.98 रुपये प्रति डॉलर रह गया। पिछले कारोबारी दिवस यह 13 पैसे टूटकर 74.44 रुपये प्रति डॉलर पर रहा था। पिछले तीन दिनों में रुपया 85 पैसे तक कमजोर हो चुका है।
रुपया 19 पैसे फिसलकर 74.63 रुपये प्रति डाॅलर पर खुला और लिवाली के दबाव में 74.99 रुपये प्रति डॉलर के निचले स्तर तक लुढ़क गया। बिकवाली होने से यह 74.54 रुपये प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर पर भी पहुंचा। अंत में पिछले दिवस के 74.44 रुपये प्रति डॉलर की तुलना में 54 पैसे गिरकर 74.98 रुपये प्रति डॉलर रह गया।