मुंबई। कच्चे तेल की कीमतों में उबाल आने के दबाव में दुनिया की प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर पड़ने और घरेलू शेयर बाजार में तेजी बने रहने के बावजूद आज लगातार दूसरे दिन रुपया दबाव दिखा और मंगलवार को यह 13 पैसे टूटकर 74.44 रुपये प्रति डॉलर पर रहा। पिछले दिवस रुपया 74.31 रुपये प्रति डॉलर पर रहा था।
रुपया आज 30 पैसे की गिरावट के साथ 74.63 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और यही इसका दिवस का निचला स्तर भी रहा। सत्र के दौरान यह 74.42 रुपये प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर तक चढ़ा लेकिन अंत में यह 13 पैसे फिसलकर 74.44 रुपये प्रति डॉलर पर रहा।