राष्ट्रपति ने कांति कोली के निधन पर जताया शोक

न्यूज़

ठाणे। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक कांति कोली के निधन पर शनिवार को शोक जताया। श्री कोविंद ने अपने शोक संदेश में कहा कि वह श्री कोली के निधन के बारे में सुनकर दुखी हैं, जिन्होंने अपने जीवन में समाज सेवा को अपना मुख्य मकसद बनाया। श्री कोली का 76 साल की उम्र में गुरुवार रात ठाणे में स्थित उनके आवास में निधन हो गया है। वह लंबे समय से बीमार थे। उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार शाम यहां जवाहर बाग शवदाह गृह में सम्पन्न हुआ।