राजस्व सेवा परिषद मांगों को लेकर 29 सितंबर को प्रदर्शन

राष्ट्रीय

अजमेर। राजस्थान राजस्व सेवा परिषद अपनी मांगें नहीं माने जाने पर अजमेर स्थित राजस्व मंडल पर 29 सितंबर को धरना प्रदर्शन करेगा। परिषद के घटक संघों के साथ पूर्व में हुए समझौते को लागू करने, नगर निकायों के पट्टे पंजीयन अधिकार उप पंजीयक को देने, नायब तहसीलदार कपद राजपत्रित होने से इनकी भर्ती पदोन्नति से करने, साथ ही तहसीलदार की पचास प्रतिशत पदोन्नति के जरिए तथा पचास प्रतिशत सीधी भर्ती के जरिए भरने जैसी मांगों को लेकर पहले 27 सितंबर को पेन डाउन हड़ताल तथा मांगें नहीं माने जाने पर 29 सितंबर को अजमेर राजस्व मंडल मुख्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
अजमेर में कानून को संघ के जिलाध्यक्ष जगदीश प्रसाद शर्मा के अनुसार इसी क्रम में विरोध स्वरूप प्रशासन गांव के संग अभियान के तैयारी शिविरों का भी बहिष्कार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राजस्व सेवा से जुड़े कार्मिकों की ग्यारह सूत्रीय मांग लंबित है लेकिन सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही। मजबूरन राज्य स्तरीय आह्वान पर विरोध का निर्णय लिया गया है।