रतलाम चित्‍तौड़गढ़ खंड में मेगा ब्‍लॉक के कारण दो ट्रेन निरस्त

न्यूज़

उज्जैन। रेल प्रशासन ने राजस्थान के चित्तौडगड खंड के मध्य मेगा ब्लॉक के कारण कुछ ट्रेन को निरस्त कर दिया है। रतलाम मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी खेमराज मीना ने आज यहां जारी विज्ञप्ति में बताया कि ट्रैक मेंटेनेंस एवं अन्‍य कार्य के लिये मेगा ब्लॉक के कारण रतलाम मंडल से चलने वाली गाड़ियां प्रभावित होगी।

उन्होंने बताया कि ट्रेन संख्या 05912 यमुना ब्रिज रतलाम स्पेशल आज 27 अगस्त से 03 नवंबर तक चित्तौड़गढ़ स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा चित्तौड़गढ़ स्टेशन से रतलाम के मध्य निरस्त रहेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09327 रतलाम उदयपुर स्पेशल कल 28 अक्टूबर से 04 नवंबर तक चित्तौड़गढ़ स्टेशन से चलेगी तथा रतलाम से चित्तौड़गढ़ के मध्य निरस्त रहेगी।