यूरोपीय की संसदीय सभा (पेस) को भेदभावपूर्ण करार दिया: रूस

अंतर्राष्ट्रीय

मॉस्को। रूसी विदेश मंत्रालय ने यूरोपीय संघ द्वारा कोविड-19 की रूसी वैक्सीन स्पूतनिक-वी को मान्यता नहीं दिये जाने के कारण यूरोपीय परिषद की संसदीय सभा (पेस) के शरदकालीन सत्र में रूसी प्रतिनिधिमंडल की उपस्थिति पर प्रतिबंध को भेदभावपूर्ण करार दिया है।
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे रूस के वरिष्ठ सांसद प्योत्र टॉल्स्टॉय ने पिछले हफ्ते के अंत में पुष्टि की कि प्रतिनिधिमंडल प्रतिबंधों के कारण स्ट्राॅसबर्ग की यात्रा नहीं करेगा और शरदकालीन सत्र में बाहर से भाग लेगा।
विदेश मंत्रालय ने कहा, “हमने हमेशा स्वच्छता संबंधी प्रतिबंधों को समझदारी से स्वीकार किया है क्योंकि कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए प्रतिबंध लगाना देशों की मजबूरी थी… इसके बावजूद रूस के आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल के फ्रांस में प्रवेश और उपस्थिति पर रोक लगाये जाने को केवल ‘भेदभावपूर्ण’ हरकत करार दिया जा सकता है।”
मंत्रालय ने बताया कि पेस सत्र में रूसी प्रतिनिधिमंडल को केवल होटल और पीएसीई भवनों के बीच जाने की अनुमति होगी। उसने कहा, “वास्तव में रूसी प्रतिनिधिमंडल को दूर से काम करने के लिए मजबूर किया गया है, जिसके कारण हम अन्य देशों के प्रतिनिधियों की तुलना में असमान स्थिति में हैं और यह सब इसलिए हुआ है क्योंकि रूसी नागरिकों को उनके घरेलू टीके लगाये गये हैं, अमेरिका या यूरोप में उत्पादित टीके नहीं लगाये गये। हम इसे पश्चिमी वैक्सीन एवं दवा कंपनियों के लिए प्रतिस्पर्धात्मक लाभ अर्जित करने के प्रयास के रूप में देखते हैं।”