यूएस, रूस के पास वीजा मुद्दों पर समझौता का अवसर: कोशेलेव

अंतर्राष्ट्रीय

वाशिंगटन। रूस और अमेरिका के वीजा मुद्दों को लेकर दोनों देशों के राजनयिकों की नियमित साप्ताहिक बैठकें जारी है जो इस मुद्दे के समाधान के लिए सहायक होंगी। वाशिंगटन स्थित रूसी दूतावास के मंत्री-काउंसलर सर्गेई कोशेलेव ने कहा,“हम वर्तमान में विदेश मंत्रालय के साथ साप्ताहिक आधार पर बैठक कर रहे हैं। इसके साथ ही दूतावास और विदेश मंत्रालय के रूसी ब्यूरो के बीच समन्वय स्थापित कर मुद्दों को सुलझाने का प्रयास जारी है।”

उन्होंने कहा कि कूटनीति ‘संचार करने की कला’ है और जब तक दोनों देशों के राजनयिक बात कर रहे हैं, तब तक वीजा मुद्दे को हल करने के मौके हैं।