मोटर साइकिल चोर हुए गिरफ्तार, तीन वाहन हुए बरामद

मध्यप्रदेश

मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना शहर में पुलिस ने एक मोटर साइकिल चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तीन वाहन बरामद किए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार तीन दिन पूर्व शहर से एक मोटर साइकिल चोरी हुई थी। सत्ते गुर्जर नामक चोर कल जब मुरैना में ही एक चाबी बनाने वाले के पास आया और उस बाइक की चाबी बनाने के लिये कहा। चाबी बनाने वाले ने गुप्त रूप से इसकी सूचना पुलिस को कर दी।

कोतवाली पुलिस ने सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचकर इस वाहन चोर को पकड़ लिया। पुलिस ने कड़ी पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर चोरी की तीन मोटर साइकिलें बरामद की है। पुलिस पकड़े गए चोर से अभी पूछताछ कर रही है।