कटनी, मध्यप्रदेश के कटनी जिले के बरही थानांतर्गत ग्राम खितौली के पास मोटर साइकिल से जा रहे एक परिवार को आज डंपर ने टक्कर मार दी, जिससे मासूम की मौके पर मौत हो गई, जबकि गम्भीर रूप से घायल पति पत्नी और एक बच्ची को बरही के स्वास्थ्य केंद में भर्ती कराया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सुबह ग्राम करेला से अपने गांव जा रहे जयसवाल परिवार की मोटर साइकिल ग्राम खितौली के समीप डंपर से टकरा गई, जिसके कारण एक मासूम बच्ची की मौके पर मौत हो गई और पति पत्नी और एक अन्य बच्ची गम्भीर रूप से घयल हो गयी। जिन्हें उपचार के लिए बरही स्वस्थ केंद में भर्ती कराया गया है। आरोपी डंपर चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है।