मूंग की बंपर पैदावार हुई है: शिवराज

मध्यप्रदेश

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि प्रदेश में मूंग की बंपर पैदावार हुई है। श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में मूंग की बंपर पैदावार हुई है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से आग्रह किया है कि प्रदेश सरकार ने जाे मूंग खरीदी है, उसके लिये केंद्र सरकार से अनुमति मिले।
श्री चौहान ने कहा कि श्री तोमर ने आश्वासन दिया है कि केंद्र सरकार हर विषय पर सहयोग देगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में प्रदेश में एक आदर्श व्यवास्था लागू करेंगे। श्री चौहान ने मूंग खरीदी के मामले में केंद्रीय कृषि मंत्री से आश्वासन मिलने पर उनके प्रति आभार जताया है।