मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में आज एक सड़क दुर्घटना में उत्तरप्रदेश के तीन पुलिसकर्मियों सहित चार लोगों की मृत्यु हो गयी। पुलिस सूत्रों के अनुसार बानमौर थाना क्षेत्र के आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 3 पर कार और ट्रक के बीच हुई जोरदार टक्कर में कार में सवार चालक सहित तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी। सभी पुलिसकर्मी अलीगढ़ से कार में सवार होकर किसी अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए मध्यप्रदेश में आ रहे थे।
तभी राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित एक फैक्टी के समीप अज्ञात ट्रक चालक ने कार को टक्कर मार दी। इस घटना में उपनिरीक्षक मनीष चौधरी, प्रधान आरक्षक सुनील कुमार, आरक्षक पवन चाहर तथा कार चालक की मौत हो गयी, जबकि आरक्षक रामकुमार की स्थिति गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक को लेकर फरार हो गया है। बानमोर पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के विरूद्ध हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।