मुनाफावसूली ने 60 हजार से दिया धक्का, सेंसेक्स-निफ्टी धड़ाम

व्यापार

मुंबई। वैश्विक बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर रियल्टी, दूरसंचार, टेक और आईटी समेत लगभग सभी समूहों में हुई मुनाफावसूली के 60 हजार अंक के ऊंचे शिखर से धक्का देने से शेयर बाजार आज धड़ाम से गिर गया। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 410.28 अंक लुढ़ककर दो दिन बाद 60 हजार अंक के नीचे 59,667.60 अंक पर आ गया। इसी तरह 18 हजारी होने को बेताब नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 106.50 अंक गिरकर 17748.60 अंक रह गया।
दिग्गज कंपनियों की तरह छोटी और मझौली कंपनियों पर भी मुनाफावसूली का दबाव रहा। इस दौरान बीएसई का मिडकैप 180.10 अंक का गोता लगाकर 25,015.73 अंक पर और स्मॉलकैप 173.21 अंक उतरकर 27,814.98 अंक पर आ गया। बीएसई में कुल 3425 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें से 1502 बढ़त पर जबकि 1755 गिरावट पर रहे। हालांकि 168 कंपनियों के शेयरों के भाव स्थिर रहे। इसी तरह एनएसई में 32 कंपनियां गिर गये जबकि 18 में तेजी रही।इस दौरान बीएसई के 13 समूहाें के शेयर लुढ़के जबकि छह में तेजी रही। रियल्टी समूह में सबसे अधिक 3.02 प्रतिशत की गिरावट रही।
इसी तरह दूरसंचार 2.60, टेक 2.12, आईटी 1.98, वित्त 0.90, सीडीजीएस 0.75, हेल्थकेयर 0.46, इंडस्ट्रियल्स 0.58, ऑटो 0.47, बैंकिंग 0.45, कैपिटल गुड्स 0.27, बेसिक मैटेरियल्स 0.09 और एफएमसीजी 0.02 प्रतिशत उतर गये। वहीं, शेष अन्य समूहों में 1.49 प्रतिशत तक की तेजी रही। वैश्विक बाजार में मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसी 0.41 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 1.08 प्रतिशत और जापान का निक्केई 1.08 प्रतिशत लुढ़क गया जबकि हांगकांग का हैंगसैंग 1.20 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.54 प्रतिशत मजबूत रहा। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 208.01 अंक की तेजी लेकर 60,285.89 अंक पर खुला और जारी मजबूत लिवाली के दम पर कुछ देर बाद ही यह 60,288.44 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।
हालांकि, इसके बाद ऊंचे भाव पर शुरू हुई मुनाफावसूली के दबाव में यह 60 हजार अंक के नीचे 59,045.53 अंक के निचले स्तर तक उतर गया। अंत में पिछले दिवस के 60,077.88 अंक की तुलना में 0.68 प्रतिशत टूटकर 59,667.60 अंक रह गया। निफ्टी भी 51.35 अंक मजबूत होकर 17,906.45 अंक पर खुला और सत्र के दौरान वह 17,912.85 अंक के उच्चतम और 17,576.10 अंक के निचले स्तर पर भी रहा। अंत में पिछले सत्र के 17,855.10 अंक के मुकाबले 0.60 प्रतिशत उतरकर 17,748.60 अंक पर आ गया।
सेंसेक्स की 20 कंपनियों ने गोता लगाया जबकि दस में बढ़त रही। इस दौरान भारती एयरटेल ने सबसे अधिक 3.68 प्रतिशत का नुकसान उठाया। साथ ही, टेक महिंद्रा 3.41, बजाज फाइनेंस 3.22, बजाज फिनसर्व 2.73, एचसीएल टेक 2.03, इंफोसिस 2.00, आईसीआईसीआई बैंक 1.77, इंडसइंड बैंक 1.67, टीसीएस 1.51, एशियन पेंट 1.31 और एचडीएफसी 1.30 प्रतिशत गिर गई। शेष अन्य कंपनियों में भी 0.95 प्रतिशत तक की गिरावट रही।
इस दौरान पावर ग्रिड के शेयर सबसे अधिक 4.40 प्रतिशत चढ़े। साथ ही, मुनाफा कमाने वाली अन्य कंपनियों में एनटीपीसी 3.94, सन फार्मा 2.19, टाइटन 1.84, कोटक बैेंक 1.62, ओएनजीसी 1.57, रिलायंस 0.90, टाटा स्टील 0.76, हिंदुस्तान यूनीलीवर 0.48 और मारुति 0.20 प्रतिशत शामिल रहीं।