बमाको। माली के विदेश मंत्रालय ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के अव्यवहारिक बयानों को लेकर अपने देश में फ्रांसीसी राजदूत को तलब किया है। मंत्रालय ने माली सरकार की ओर से फ्रांसीसी राजनयिक को अपनी नाराजगी से अवगत कराते हुए कहा है कि श्री मैक्रो के बयान से दोनों देशों के मैत्रीपूर्ण संबंधों पर असर पड़ सकता है।
मंत्रालय ने साहेल क्षेत्र में आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष पर ध्यान केंद्रित करने के लिए रचनात्मक दृष्टिकोण अपनाये जाने का फ्रांसीसी सरकार से आह्वान किया। उल्लेखनीय है कि श्री मैक्रो ने मंगलवार को अपने बयान में कहा था कि साहेल क्षेत्र में फ्रांसीसी अभियानों के कारण ही आतंकवादी माली में सत्ता पर कब्जा नहीं कर सके हैं।