मानसून की पश्चिमोत्तर से विदाई

राष्ट्रीय

चंडीगढ़। दक्षिण पश्चिम मानसून की पश्चिमोत्तर क्षेत्र से विदाई शुरू हो गयी है तथा अगले दो तीन दिनों में पूरी तरह विदा हो जायेगा। मौसम केन्द्र के अनुसार पिछले चौबीस घंटों में मानसून की विदाई जारी है तथा अगले दो तीन दिन में पूरी तरह इसके अलविदा की संभावना है। पिछले तीन दिनों में कहीं से बारिश की कोई जानकारी नहीं है आगे भी बारिश के आसार नहीं हैं लेकिन 10 अक्तूबर को कहीं कहीं झींटे पड़ सकते हैं।
मौसम के करवट बदलने के साथ पारे में गिरावट आ गयी तथा चंडीगढ का न्यूनतम पारा 22 डिग्री , करनाल ,अमृतसर ,पठानकोट ,हलवारा ,फरीदकोट का पारा क्रमश: 22 डिग्री , हिसार 21 डिग्री , अंबाला 23 डिग्री , नारनौल 22 डिग्री ,रोहतक 23 डिग्री ,भिवानी 24 डिग्री , गुडगांव 24 डिग्री , सिरसा 22 डिग्री , पटियाला 23 डिग्री , बठिंडा 22 डिग्री , आदमपुर 21 डिग्री , हलवारा 22 डिग्री ,गुडगांव 19 डिग्री ,फरीदकोट का पारा 22 डिग्री रहा ।