भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज क्रांतिकारी मां मातंगिनी हाजरा की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। श्री चौहान ने ट्वीट के माध्यम से श्रंद्धाजलि अर्पित करते हुए कहा है कि कई गोलियां लगने के बाद भी अंतिम सांस तक तिरंगे को न गिरने देने वाली महान क्रांतिकारी, मां मातंगिनी हाजरा जी की जयंती पर शत-शत नमन्। उन्होंने कहा कि जब-जब देश के लिए मर-मिटने वाली वीरांगनाओं की बात चलेगी, आपका नाम लिया जायेगा।