महाराष्ट्र: ठाणे में कोरोना के 275 नए मामले

हेल्थ

ठाणे। ठाणे में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस महामारी के 275 नए मामले दर्ज किए गए हैं और इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 5,62,576 हो गई है। अधिकारियों ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी है। इस दौरान बीमारी से चार लोगों की मौत हुई है, जिन्हें शामिल करते हुए मरने वालों की कुल संख्या 11,451 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक, इस वक्त मृत्यु दर 2.03 फीसदी पर बनी हुई है। ठाणे के पास स्थित पालघर जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 1,37,309 है और मरने वालों की संख्या 3,278 है।