मलेशिया में कोरोना से अब तक मरने वालों की संख्या 30 हजार के पार

अंतर्राष्ट्रीय हेल्थ

कुआलालंपुर। मलेशिया में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 4,854 नये मामले सामने आये वहीं 24 और मरीजों की मौत से इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 30 हजार से अधिक हो गयी। कोविड -19 संक्रमणों की सूचना दी, जिससे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कुल 2,586,601 हो गए। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक नये मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 25 लाख 86 हजार 601 हो गया और मृतकों की संख्या 30,002 हो गयी।

पिछले 24 घंटों में 5,525 मरीज स्वस्थ हुए हैँ जिन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी है। देश में अब तक 24,87,809 लोग कोरोनामुक्त् हो चुके हैँ। अभी यहां 68,790 सक्रिय मामले हैं तथा 541 मरीजों को गहन निगरानी में रखा गया है जिनमें से 267 को सांस लेने में दिक्कत है और उन्हें ऑक्सीजन की जरुरत है। मलेशिया में अब तक 78.6 प्रतिशत आबादी को वैक्सीन के कम से कम एक खुराक दिये गये हैं जबकि 76.5 प्रतिशत लोगों का पूर्ण टीकाकरण किया जा चुका है।