कुआलालंपुर। मलेशिया में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 11,332 नये मामले सामने आये हैं और संक्रमितों की कुल संख्या 22,20,526 हो गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि नये मामलों में से 23 मामले बाहर से आये लोगों के हैं और 11,309 स्थानीय लोगों के हैं। मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान 240 लोगों की मौत हुई है, जिससे मरने वालों की कुल संख्या 25,935 हो गयी है तथा लगभग 14,160 रोगियों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है, जिससे संक्रमणमुक्त होने वालों की संख्या 20,20,099 हो गयी है।
देश में फिलहाल कोरोना के 1,74,492 सक्रिय मामले हैं। मलेशिया में मंगलवार तक कोरोना वैक्सीन की 3,29,722 डोज लगायी जा चुकी है। देश की करीब 71 प्रतिशत आबादी को पहला डोज और 61.1 फीसदी को दोनो डोज लगायी जा चुकी है।