रायसेन। मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के बरेली में एक होटल में प्रॉपर्टी के सिलसिले में आये भोपाल के एक व्यवसायी की आज सुबह लाश बरामद की गयी। पुलिस सूत्रों के अनुसार इस होटल में भोपाल से बरेली आये प्रदीप वर्मा अपने ड्राइवर के साथ रुके थे। सुबह होटल प्रबंधन ने प्रदीप वर्मा को बाथरूम में मृत देखा, जिसकी सूचना बरेली पुलिस को दी। बरेली पुलिस होटल पहुची और शव को अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है।