भिंड में हत्या के मामले में तीन आरोपी हुए गिरफ्तार

मध्यप्रदेश

भिण्ड। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले में एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि बरोही थाना क्षेत्र के ग्राम जौरी ब्राहम्ण क्षेत्र में 15-16 अगस्त की देररात राजेश उपाध्याय की धारदार हथियारों से की गई हत्या के मामले में कल मुख्य आरोपी आकाश शर्मा और उसके साथी गोलू परमार और सतीश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इस घटना में शामिल एक अन्य आरोपी बंटी फरार है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने राजेश की हत्या कर उनके घर में रखा सोने-चांदी के जेवरात लूटकर भाग निकले थे। इन आरोपियों के पास से 315 बोर का कट्टा, दो कारतूस तथा लूट का सामान भी बरामद कर लिया गया है।