भिंड में एक व्यक्ति की गोली मार कर की हत्या

मध्यप्रदेश

भिण्ड। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले में एक तरफा प्रेम प्रसंग के मामले में एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मेहगांव थाना क्षेत्र के बहुआ गांव में एकतरफा प्यार के मामले में कल दोनों पक्षों के बीच हुए विवाद में विष्णु नामक एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी गई। गोली चलाने के मामले में लड़की के पिता गिरजा शंकर व चाचा रविशंकर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि दोनों परिवार आसने सामने रहते हैं। युवक मनीष शर्मा का युवती से एक तरफ प्रेम बताया गया है। मनीष द्वारा सोशल मीडिया पर युवती का फोटो अपलोड करने पर युवती के परिजनों ने थाने में कल शिकायत दर्ज करायी थी। पुलिस ने बताया कि इस घटना के बाद से युवती का पूरा परिवार फरार हो गया है।