भाजपा अध्यक्ष सदानंद शेत तनवड़े कोरोना संक्रमित

टॉप -न्यूज़

पणजी। भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की गोवा इकाई के अध्यक्ष सदानंद शेत तनवड़े के कोरोना संक्रमित होने की रविवार को पुष्टि हुई। श्री तनवड़े ने अपने ट्वीट में कहा , “ मैं सभी को सूचित करना चाहता हूं कि मेरी कोरोना जांच रिपोर्ट आज पॉजिटिव आयी है। मैंने सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए स्वयं को क्वारंटीन कर लिया है तथा डॉक्टर की सलाह पर आवश्यक चिकित्सा देखभाल में हूं। सौभाग्य से मैं ठीक हूं। आपके सहृदयता के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।”